ललिता सहरावत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ललिता सहरावत
व्यक्तिगत जानकारी
राष्ट्रीयता भारतीय
जन्म 14 जून 1994 (1994-06-14) (आयु 29)
हिसार, हरियाणा, भारत
खेल
खेल पहलवानी

ललिता सहरावत (जन्म: १४ जून १९९४) एक भारतीय महिला पहलवान हैं, इन्होने २०१४ में ग्लासगो कामनवेल्थ गेम्स में 53 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती में भारत की पहलवान ललिता सहरावत ने सिल्वर मेडल जीता।[1]

२० वर्षीय ललिता सहरावत ने नौ साल की उम्र से ही कुश्ती में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। मूल रूप से हिसार जिले के गांव खरड़ अलिपुर की हिसार के जवाहर नगर में रहने वाली ललिता इससे पहले जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इसके साथ-साथ ललिता ने जूनियर वर्ग में नैशनल और इंटरनैशनल लेवल पर दो दर्जन से अधिक पदक और कुश्ती दंगल अपने नाम किए हैं।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Glasgow 2014 - Lalita Profile". Glasgow 2014. मूल से 2 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जुलाई 2014.
  2. "बिटिया ने जीता सिल्वर तो हिसार में बिखरी चांदनी". मूल से 2 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि Aug 1, 2014.