सामग्री पर जाएँ

रॉयल स्टैग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रॉयल स्टैग
प्रकारविस्की
उत्पादकपर्नो रिकार
उत्पत्ति देशभारत
शुरूआत1995
ऐल्कोहॉल
(आयतन अनुसार)
42.8% अधिकतर देशों में
रंगविस्की, गोल्डन
प्रयुक्त सामग्रीस्कॉच माल्ट्स, अनाज की एल्कोहल के साथ ब्लेंड
अन्य रूप
  • रॉयल स्टैग
  • रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट
संबंधित उत्पाद
जालस्थलPernod-Ricard.com/Royal-Stag

रॉयल स्टैग, जिसे सीग्राम्स रॉयल स्टैग के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय विस्की है जो 1995 में लांच हुई थी।[1][2][3][4] यह कई देशों में, कई पैकिंग आकारों में उपलब्ध है। मात्रा के अनुसार, यह पर्नो रिकार की सबसे अधिक बिकने वाली ब्रांड में से एक है। यह अनाज से बनने वाली एल्कोहल और इम्पोर्टेड स्कॉच माल्ट्स का मिश्रण (ब्लेंड) है। सामान्यतः यह एक लिटर, 750 मिलिलिटर, 375 मिलीलिटर और 180 मिलीलिटर की बोतलों में उपलब्ध है; इसके अलावा इसकी 90 मिलीलिटर और 60 मिलीलिटर की पैकिंग भी उपलब्ध है। इस ब्रांड का नाम कई शाखाओं में बँटी सींगों वाले एक हिरन (स्टैग) के नाम पर रखा गया है जो इसकी बोतलों के ऊपर भी लोगो में चित्रित होता है। यह कंपनी के मालिकाने वाली और बोतलबंद करने वाली कई आसवनियों में बनाई जाती है। यह भारत में लांच होने वाली पहली विस्की ब्रांड थी जो किसी प्रकार का कृत्रिम फ्लेवर नहीं इस्तेमाल करती थी।

पर्नो रिकार की यह विस्की इंपीरियल ब्लू, ब्लेंडर्स प्राइड, शिवाज रीगल और हंड्रेड पाइपर्स के साथ इस कंपनी की पाँच कोर ब्रांड्स में शामिल है। रॉयल स्टैग के 123 लाख केस 2011 में बिके और इस प्रकार यह एब्सोल्यूट वोडका से ऊपर जाकर पर्नो रिकार की सबसे अधिक बिकने वाली शराब बन गयी। 2016 में इसकी 180 लाख बोतलें बिकीं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Seagram Company Ltd. | Canadian company". Encyclopædia Britannica
  2. "Pernod Ricard India set to take over Seagram's local operations this week". The Financial Express. 12 February 2002. मूल से 22 February 2014 को पुरालेखित.
  3. "McDowell's No.1 Platinum advertisement featuring MS Dhoni takes a dig at Royal Stag". The Economic Times. 24 June 2011.
  4. prince mathews thomas (2015-07-10). "A case of reverse snobbery". Business Line. अभिगमन तिथि 2016-01-14.