रेड ब्रिगेड्स
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
यह विश्व का एक प्रमुख आतंकवादी और उग्रवादी संगठन हैं।
स्थापना[संपादित करें]
विस्तार[संपादित करें]
प्रमुख आतंकवादी गतिविधियाँ[संपादित करें]
इटली की वाहन निर्माता कंपनी फिएट के अध्यक्ष सर्जियो मारचियोने को कंपनी के नए संयंत्र और कार्यप्रणाली में बदलाव के फैसले को लेकर धमकियाँ मिल रहीं हैं।
इटली की समाचार एजेंसी ‘एनएसए’ के अनुसार यह धमकी तूरीन शहर में तीन लाल सितारों के जरिये दी गई है। ये लाल सितारे रेड ब्रिगेड्स के प्रतीक जैसे हैं।
गौरतलब है कि ‘ईयर्स ऑफ लीड’ कहलाने वाले वर्ष 1969 से 1980 के दौरान सक्रिय रेड ब्रिगेड्स पर कई तरह के अपराधों को अंजाम देने का आरोप है, जिनमें 1978 में प्रधानमंत्री आल्दो मोरो की हत्या भी शामिल है।
इतालवी समाचार एजेंसी एएनएसए ने खबर दी कि धमकी में यह भी चेतावनी दी गई है ‘हमें चीनियों की तरह नहीं बनना चाहिए बल्कि चीनी मजदूरों को हमारी तरह बनना पड़ेगा।’
बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]
![]() | यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |