रूमानी प्रेम
Jump to navigation
Jump to search
रूमानी प्रेम, रूमानियत, या रूमानी भावना किसी अन्य व्यक्ति की ओर उन्मुख प्रेम की आनन्दपूर्ण भावनात्मक संवेदना है। इसमें प्रेम- व्यापार के सभी कार्य शामिल हैं। रूमानी प्रेम की भावना को यौन आकर्षण से भी जोड़ा गया है, परन्तु रूमानी भावनाएँ शारिरिक संभोग की कल्पना के बिना भी हो सकती हैं।
रूमानी स्नेह पर लोगों के विचार[संपादित करें]
चूमे की आवाज़ तोप से अधिक नहीं होती परन्तु उसकी गूँज लम्बे समय तक महसूस की जा सकती है। --ऑलिवर होम्ज़
चूमे यदि हवा के लिए भी किए जाएँ तो भी सुन्दर हैं। --ड्रयु बैरीमोर[1]