रासायनिक स्पीशीज़
दिखावट
रासायनिक स्पीशीज़ (chemical species) ऐसे परमाणु, अणु, अणुओं के अंश और आयन होते हैं जिनपर कोई रासायनिक प्रक्रिया या मापन करा जाए। किसी एक जाति के सदस्य रासायनिक दृष्टि से बिलकुल एक जैसे होते हैं, यानि इनमें एक जैसे रासायनिक तत्व एक ही शैली से जुड़े हुए होते हैं। किसी भी मिश्रण में द्रव्यमान वर्णक्रममाप जैसी तकनीकों से अलग-अलग रासायनिक जातियों को अलग करा जा सकता है।[1]
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "IUPAC Gold Book definition of chemical species". मूल से 12 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 अगस्त 2016.