राधिका वाज़

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2017

राधिका वाज़ (जन्म १९७३) एक भारतीय हास्य कलाकार और लेखिका हैं। उनका जन्म मुंबई मे हुआ था। वाज़ ने चेन्नई में एक विज्ञापन अधिकारी के रूप में काम किया है।[1] उन्होंने स्यराकुस विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से विज्ञापन में मास्टर्स की। वह ग्राउंडलिंग स्कूल (लॉस एंजिल्स) और इम्प्रोविजन (न्यूयॉर्क) में प्रशिक्षित हुई। २०१४ में, उन्होंने न्यूयॉर्क में और मुंबई, बेंगलुरु, कोच्चि, गुड़गांव और दिल्ली के भारतीय शहरों में सितंबर में अपने कार्य को पुराना करने के लिए प्रदर्शन किया था।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "New York laughs out loud with 'Unladylike' Radhika Vaz | Latest News & Updates at Daily News & Analysis". मूल से 18 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2015-09-07.
  2. "Stand up comic Radhika Vaz to perform in Chennai - The Times of India". मूल से 6 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2015-09-07.