राजीव खंडेलवाल (बहुविकल्पी)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

राजीव खंडेलवाल के दो अर्थ हो सकते हैं:

  • राजीव खंडेलवाल: यह एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता का नाम है। इन्होंने कुछ धारावाहिकों और फ़िल्मों में काम किया है। भारतीय टेलीविजन रियालिटी शो सच का सामना को भी वह परदे पर प्रस्तुत कर चुके हैं जो मूल रूप से शो में भाग लेने वालों के जीवन के काले आयाम को जनता के समक्ष लाता था।
  • राजीव खंडेलवाल (सामाजिक कार्यकर्ता): यह एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता का नाम है। ये आजिका ब्यूरो के एग्ज़ेकेटिव डायरेक्टर हैं जिसका मुख्य कार्यालय उदयपुर, राजस्थान, भारत में है। यह एक समाजसेवी संस्था है। इसकी स्थापना राजीव ने 2004 में की थी। यह मुख्य रूप गाँव से शहरों का रुख करने वाने श्रमिकों के हितों और उनकी समस्याओं को दूर करने का का करने वाली संस्था है। देश में ही स्थानांतरण के विषय पर काम करने वाली यह पहली संस्था रही है।