यूबीएस
Jump to navigation
Jump to search
यूबीएस (पूरा नाम, UBS AG) विश्व की एक प्रमुख वितीय कम्पनी है जो भारत में "स्विस बैंक" के नाम से विख्यात है। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैण्ड के जूरिक और बसेल में है। यह संसार की व्यक्तिगत सम्पदा के प्रबन्धन की सबसे बड़ी कम्पनी है। ऐसा विश्वास किया जाता है कि विश्व के बड़े-बड़े भ्रष्ट राजनेता और टैक्स-चोर इस बैंक में अपना धन जमा करते हैं। यूबीएस "यूनिअन बैंक ऑफ स्विट्जरलैण्ड" का संक्षिप्त रूप है जो कि इसकी पूर्व-संस्था का नाम है। सन् १९९८ में इसका विलय स्विस बैंक कारपोरेशन में हो जाने के बाद अब यह नाम सार्थक नहीं रहा।
बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]
- संकट में सबसे बड़ा स्विस बैंक[मृत कड़ियाँ] (बिजनेस स्टैण्डर्ड)
- अब राज को राज नहीं रखेंगे स्विस बैंक (दैनिक जागरण)
- भारतीय टैक्स चोरों के स्विस खाते आखिर कब खुलेंगे (नवभारत टाइम्स)
- कैसे ढहेगी स्विस दीवार?
- स्विस बैंक में सबसे ज्यादा खाते हिंदुस्तानियों के : असांज