मोस्ट
पठन सेटिंग्स
मोस्ट (चेक भाषा: Most), चेक गणराज्य के मोस्ट जिले की राजधानी है, जो चेक मध्य पर्वर्तों और ओर पर्वतों के मध्य स्थित है और देश की राजधानी प्राग से ७७ किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित बिलिना नदी के तट पर और उस्टि नाड लाबम के दक्षिणपश्चिम में है।
नामोत्पत्ति
[संपादित करें]मोस्ट का अर्थ चेक भाषा में "पुल" है। इस कस्बे का यह नाम यहाँ १०वीं सदी से बने दलदली क्षेत्र के ऊपर बने बहुत से पुलों के कारण पड़ा। इसका जर्मन नाम है ब्रूक्स (Brüx) जो "पुल" के लिए जर्मन भाषा के शब्द Brücke से व्युत्पन्न हुआ है।