मिर्ज़ा मोहम्मद हाकीम
पठन सेटिंग्स
मिर्ज़ा मोहम्मद हाकीम (उर्दू :مرزا محمد حکیم/अंग्रेजी :Mirza Mohammad Hakim) (जन्मकाल 09 अप्रैल 1553 - 10 अक्टूबर 1585), कभी कभी मिर्ज़ा हकीम, लघु रूप में भी जाने जाते थे , मिर्ज़ा मुगल सम्राट हुमायूं [1]के दूसरे पुत्र थे।इन्होंने अफगानिस्तान में काबुल पर शासन किया था , और अक्सर उनके बड़े भाई सम्राट अकबर के साथ ही रहते थे ' मिर्ज़ा हाकीम ने सम्राट अकबर का काफी साथ दिया था ' ये माह चुचक बेगम का बेटे थे '
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 25 जून 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 अगस्त 2015.