सामग्री पर जाएँ

मार्टिन लॉरेंस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मार्टिन लॉरेंस
राष्ट्रीयता अमरीकी
कार्यकाल 1983–अबतक
जीवनसाथी पैट्रिशिया साउथहॉल (1995–96); शमिका गिब्स (2010–अबतक)

मार्टिन फिट्जजेराल्ड लॉरेंस (अंग्रेज़ी: Martin Fitzgerald Lawrence, जन्म १६ अप्रैल १९६५) एक अमेरिकी [[अभिनेता, फ़िल्म निर्देशक, फ़िल्म निर्माता, कथानककार व हास्य कलाकार है। उन्हें १९९० में लोकप्रियता बैड बॉयज़, ब्लू स्ट्रीक और बिग मोमाज़ हाउस जैसी फ़िल्मों से मिली। लॉरेंस ने अनेक फ़िल्मों में अभिनय किया है और खुद की टेलीविजन शृंखला मार्टिन में भी कार्य किया है जो १९९२ से १९९७ तक चली थी।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]