भूचुम्बकीय झंझा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सूर्य से उठा भूचुम्बकीय तूफान

पृथ्वी के चुम्बक मंडल (मैग्नेटोस्फीयर) में में आने वाले अस्थायी विक्षोभों (डिस्टर्बैंसेस) को भूचुम्बकीय झंझा या भूचुम्बकीय तूफान ( geomagnetic storm) कहते हैं। ये विक्षोभ सौर पवनों के प्रघाती तरंगों (शॉक वेव्ज) या/तथा चुम्बकीय क्षेत्र के बादलों के पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र से अन्तःक्रिया के कारण होते हैं।