भारत में इलेक्ट्रानिक मतदान
दिखावट
भारत में मतदान के लिए सन १९९८ के चुनावों से इलेक्ट्रानिक मतदान यन्त्रों (Electronic Voting Machines / EVM") का उपयोग किया जा रहा है। EVM में अधिकतम ३८४० वोट डाले जा सकते हैं। एवं ६४ उम्मीदवारों कि सूची हो सकती है।