बाहुबली भरत चक्रवर्ती

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

भारत के इतिहास के 2 प्रमुख भाइयो की कहानी से जुडी ये तस्वीरें अध्भुत है पहली फोटो में ऊपर पहाड़ पर बनी छोटे भाई बाहुबली जी की और नीचे बनी प्रतिमा उनके बड़े भाई भरत चक्रवर्ती जी की जिनके नाम पे भारत का नाम पड़ा दोनों मे अपने अहंकार की वजह से लडाई होती है दोनों भाइयो मे 3 प्रतियोगिता होती है

  1. जल युद्ध
  2. मल्ल युद्ध
  3. नेत्र युद्ध

बाहुबली भरत को तीनो मे हरा देते है और भरत क्रोध मे आके अपने भाई पे चक्र रतन से हमला कर देते मारने के मन से अपने लेकिन वो चक्र रतन बाहुबली को छूता भी नही है भाई द्वारा सत्ता के लिए किये गए इस हमले को देख के बाहुबली को वेराग्य आ जाता है और वो सब कुछ छोड़ के दिगंबर मुनि बन जाते है और तप मे लीन हो जाते है..

तप के दोरान भी उनके मन मे शांति नही हो पा रही थी तब भरत को अपनी गलती का एहसास होता है और वो आगे चरणो मे गिर के माफी मांगता है तब जाके बाहुबली जी को ज्ञान प्राप्त होता है और वो सिद्ध पद प्राप्त करते है बाहुबली और भरत की ये कहानी बहुत ही प्रेरणा देने वाली है उससे अधिक प्रेरणा बाहुबली भगवान को समर्पित ये मंदिर मे जाके मिलती है.