सामग्री पर जाएँ

बाज़ार की तरलता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


व्यापार, अर्थशास्त्र या निवेश में, बाजार की तरलता एक बाजार का गुण है | इसके तहत कोई भी व्यक्ति या फर्म संपत्ति की कीमत में भारी बदलाव किये बिना किसी एसेट को आसानी से बेचा या ख़रीदा जा सकता है | दूसरी भाषा में कहा जाय तो किसी एसेट को जीतनी आसानी से बेचा जा सकता है उसे उस एसेट की तरलता कहा जाता है | हर एसेट की तरलता अलग अलग होती है | जैसे - कैश (नकदी) की तरलता सबसे अधिक होती है | कैश से आप कोई भी खरीद बिक्री बड़ी आसानी से कर सकते है |


शेयर बाज़ार के लिए तरलता बहुत ही मायने रखता है | शेयर बाज़ार में कंपनी के शेयर लिस्टेड होते है | किसी शेयर की तरलता उसके आस्क तथा बिड के अंतर पर निर्भर करता है । जिस कंपनी के शेयर में आस्क तथा बिड का अंतर जितना कम होता है उस कंपनी के शेयर में तरलता उतना ही अधिक होता है |

इन्हें भी जाने

[संपादित करें]
  1. तरलता क्या है / Liquidity Meaning Full Details In Hindi