सामग्री पर जाएँ

बल्लेबाज़ी का क्रम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

क्रिकेट में बल्लेबाजी का क्रम वह क्रम है जिसमें बल्लेबाज़ अपनी टीम के पारी के दौरान खेलते हैं। खेल में हमेशा किसी एक समय पर दो बल्लेबाज़ क्रीज़ पर भाग लेते रहते हैं।

बल्लेबाजी क्रम बोलचाल में इस प्रकार से विभाजित है:

  • शीर्ष क्रम (एक से तीन तक बल्लेबाज)
  • मध्य क्रम (चार से आठ तक बल्लेबाज)
    • अपर मिडिल ऑर्डर (बल्लेबाज़ चार और पांच)
    • लोअर मिडल ऑर्डर (बल्लेबाज़ छह और सात)
  • टेल एंडर्स (बल्लेबाज़ नौ से ग्यारह)[1]

कप्तानों को निर्णय लेने में स समस्या

[संपादित करें]

बल्लेबाज़ी का क्रम तय करना क्रिकेट टीम के क्प्तान का दायित्व होता है और कई बार कठिन होता है। 2016 में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया था कि उन्हें पता है कि युवराज सिंह को बल्लेबाजी का अधिक मौका नहीं मिल रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि शीर्ष चार बल्लेबाजों के असाधारण रिकॉर्ड को देखते हुए उनके लिए इस बल्लेबाज को उपर के क्रम में भेजना थोड़ा मुश्किल था[2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]