बन्ध्याकरण (सूक्ष्मजैविकी)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
अगर प्लेट पर उगने वाले जीव

बन्ध्याकरण किसी भी प्रक्रिया को सन्दर्भित करता है जो जीवन के सभी रूपों को हटाता, मारता या निष्क्रिय करता है (विशेषतः सूक्ष्मजीव जैसे कि कवक, जीवाणु, बीजाणु, और एककोशिकीय सुकेन्द्रक जीव) और अन्य जैविक अस्त्र जैसे कि एक विशिष्ट सतह, वस्तु, या में उपस्थित प्रियॉन[1] ताप, रसायन, किरणन, उच्च दाब और निस्पन्दन सहित विभिन्न माध्यमों से बन्ध्याकरण प्राप्त किया जा सकता है। बन्ध्याकरण कीटाणुशोधन, स्वच्छता और पास्तरीकरण से भिन्न है, जिसमें ये विधियाँ सभी प्रकार के जीवन और जैविक घटकों को नाश करने के बजाय कम करती हैं। बन्ध्याकरण के पश्चात्, एक वस्तु को बन्ध्या कहा जाता है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Frerichs, Ralph R. "Definitions". www.ph.ucla.edu.