बटुआ
पठन सेटिंग्स
बटुआ (wallet) का उपयोग रूपये/पैसे, कार्ड आदि छोटी मोटि वस्तुएं रखने के लिए किया जाता है। इसका आकार छोटा होता है जिससे इसे आसानी से अपने साथ थैली (पॉकेट) में रखा जा सके। आजकल के बटुए पॉकेट-आकार के, चपटे, चमड़े या मोटे कपड़े के बने होते हैं और इनमें कई खाने बने होते हैं। आजकल के बटुए में प्रायः जिप भी होती है। पुराने समय में एक सरकने वाली डोरी लगी होती थी।