डिजिटल बटुआ
पठन सेटिंग्स
डिजिटल बटुआ (digital wallet) वह युक्ति या सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पैसे का लेन-देन कर सकता है। e-wallet को आप इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट या डिजिटल वॉलेट के नाम से भी जानते हैं। यह एक तरीके से इलेक्ट्रॉनिक बटुआ होता है। ज्यादातर इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है। ई वॉलेट का इस्तेमाल आप वैसे ही कर सकते हैं जैसे आप अपने पॉकेट में रखे नगद पैसों के द्वारा करते हैं। किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए आप दुकान पर नगद पैसे देते हो, ठीक वैसे ही अगर आपको ऑनलाइन किसी सामग्री को खरीदना है तो आप इसकी पेमेंट के लिए ई वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और डिजिटल ट्रांजैक्शन के द्वारा उन्हें पैसे दे सकते हैं। e-wallet कितनी तरह की होती है? [1] को मुख्यतः चार प्रकार के रूप में परिभाषित किया गया है।
- क्लोज ई वॉलेट (closed e wallet)
- ओपन ई वॉलेट (open e wallet)
- सेमी क्लोज वॉलेट (semi closed e wallet)
- सेमी ओपन ई वॉलेट (semi open e wallet)