सामग्री पर जाएँ

बंदीप सिंह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भारत पताका
भारत पताका
बंदीप सिंह
भारत
पूरा नाम
जन्म 9 सितम्बर 1989 (1989-09-09) (आयु 35)
बल्लेबाज़ी का तरीक़ा
गेंदबाज़ी का तरीक़ा
टेस्ट क्रिकेट एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
मुक़ाबले
बनाये गये रन
बल्लेबाज़ी औसत
100/50
सर्वोच्च स्कोर
फेंकी गई गेंदें
विकेट
गेंदबाज़ी औसत
पारी में 5 विकेट
मुक़ाबले में 10 विकेट नहीं है
सर्वोच्च गेंदबाज़ी
कैच/स्टम्पिंग

30 अक्टूबर, 2015 के अनुसार
स्रोत: क्रिकइन्फो

बंदीप सिंह (जन्म: 9 सितंबर 1989) एक भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं जो जम्मू कश्मीर के लिए खेलते हैं।[1] अक्टूबर २०१५ रणजी ट्रॉफी के एक मैच में त्रिपुरा के विरुद्ध ग्रुप सी के मैच में मात्र 15 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।[2] स्ट्राइक रेट (318.75) से बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के और 6 चौके लगाते हुए उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह और बड़ोदरा के यूसुफ पठान (18 गेंदों पर अर्धशतक) के नाम था।

26 साल के बंदीप सिंह ने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 39.71 के स्ट्राइक रेट से तक 1016 रन जोड़े हैं, जबकि 14 लिस्ट-ए के मैचों में 60.25 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं। (अद्यतन-30 अक्टूबर 2015)[2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Bandeep Singh". ESPN Cricinfo. मूल से 3 फ़रवरी 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 October 2015.
  2. "द्रविड़-कोहली हैं मेरे हीरो, रणजी में फिफ्टी का नया रिकॉर्ड बनाने वाले बंदीप सिंह ने NDTV से कहा". एनडीटीवी खबर. 27 अक्टूबर 2015. मूल से 31 अक्तूबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 अक्टूबर 2015.