सामग्री पर जाएँ

फ़तहुल्लाह गुलेन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
फतहुल्लाह गुलेन

मुहम्मद फ़तहुल्लह गुलेन (तुर्कीयाई: Muhammed Fethullah Gülen; जन्म: 22 अप्रैल 1941) तुर्की के धर्मोपदेशक, भूतपूर्व इमाम, लेखक एवं राजनैतिक व्यक्तित्व है। वह गुलेन आन्दोलन के प्रवर्तक है। तुर्की में गुलेन का अर्थ है- शान्ति। सम्प्रति वह संयुक्त राज्य अमेरिका में स्वनिर्वासित जीवन जी रहे है। तुर्की सरकार का आरोप है कि जुलाई 2016 के तख़्तापलट के प्रयत्न के पीछे गुलेन का हाथ है।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]