पादरला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पादरला जोधा राठौङो द्वारा स्थापित एक गाँव है, जो राजस्थान के पाली से 25 कि.मी. दूर स्थित है। इस गाँव को 20वीँ शताब्दी में ठाकुर साहब फतेह सिँह जी द्वारा बसाया गया था। इस गाँव के सुधारने का कार्य मुख्य रूप से कुँवर किशन सिँह जोधा द्वारा किया गया, जिनकी सादगी व समाज सुधार के कार्य की लोग आज भी मिसाल देते हैं।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]