नेपाल के अञ्चल
Jump to navigation
Jump to search
२० सितम्बर २०१५ को नए संविधान लागू होने से पहले तक नेपाल १४ प्रशासनिक अंचलों में बंटा हुआ था, जो 75 जिलों में बटे हुए थें। १४ प्रशासनिक अंचलों को ५ विकास क्षेत्रों में बाँटा गया था। प्रत्येक जिले का एक प्रमुख होता है जिसे मुख्य जिला अधिकारी (Chief District Officer) या (CDO) कहते हैं और कानून और ब्यवस्था तथा विभिन्न सरकारी मंत्रालयों के क्षेत्र एजेंसियों के काम का समन्वय बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।