नगला सिंघी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नगला सिंघी
फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश
ग्रामीण
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 522 पर: Unable to find the specified location map definition: "Module:Location map/data/भारत उत्तर प्रदेश" does not exist।
देशभारत
राज्यउत्तर प्रदेश
ज़िलाफिरोजाबाद
संस्थापकअज्ञात
शासन
 • सभाभारतीय जनता पार्टी
भाषा
 • आधिकारिकहिंदी
समय मण्डलIST (यूटीसी+5:30)
डाक सूचक संख्या283203
टेलीफोन कोड05612
वाहन पंजीकरणUP 83
वेबसाइटfirozabad.nic.in

नगला सिंघी फिरोजाबाद जिले के अंतर्गत एक गांव है इस गांव के दक्षिण् मे 2.5 किमी की दूरी पर यमुना नदी बहती है ! यहां से आगरा की दूरी 35 किलोमीटर है इस गांव से फिरोजाबाद जिला मुख्यालय की दूरी 30 किलोमीटर है यह गांव एक न्याय पंचायत है। इस गांव में छत्रिय ब्राह्मण दलित बघेल आदि जातियां मुख्य रूप से पाई जाती हैं। यह टूंडला तहसील का एक महत्वपूर्ण गांव है। गांव में अनेकों छोटे बड़े मंदिर है। और यहां से ढाई किलोमीटर की दूरी पर यमुना की तलहटी में बाबा महेश्वर नाथ का प्रसिद्ध मंदिर है। नगला सिंघी गांव में कायस्थों की जमीदारी रही यहां के जो प्रमुख जमीदार थे वह कायस्थ थे उन्होंने अपनी भूमि पर फिर अन्य जातियों को आवास आवंटित की है नगला सिंघी में कायस्थ परिवार थे उन्हें पटवारी कहा जाता था कालांतर में उन पर अंग्रेजों के समय से पहले ही हजारों बीघा जमीन थी जो उन्होंने दान कर दी कि नादान कर दी भाई लोगों को ब्राह्मणों को दलितों को उसके बाद कालांतर में कायस्थ परिवार का विघटन हो गया है गरीबी में आ गए जो कायस्थ परिवार वहां पर धनी थे खेतिहर मजदूर बन गए खेती करने वाले मजदूर बन गए उसी प्रकार ठाकुरों का भी यही हाल रहा था कुर काफी संपन्न थे परंतु आज कुछ परवाह तो संपन्न है और बाकी ठाकुर परिवार की स्थिति भी साधन है प्रमुख रूप से जो ठाकुर पाए जाते हैं सिसोदिया ढाकरे हैं और जो कायस्थों में जो मुख पाए जाते हैं और श्रीवास्तव श्रीवास्तव परिवार में मुख्य रूप से देव थे श्री छोटेलाल श्रीवास्तव जी उनके पुत्र स्वर्गीय श्री श्याम बाबू श्रीवास्तव जी और उनके पुत्र एकमात्र श्रीवास्तव की रेलवे में नौकरी किया करते थे दूसरा परिवार रहता है वह इनका खानदानी है और बगल में ठाकुर परिवार रहता है


सन्दर्भ[संपादित करें]

1 http://www.onefivenine.com/india/villages/Firozabad/Tundla/Nagla-Singhi,-Nagla-Kesho