नगर विधानसभा क्षेत्र (राजस्थान)
Jump to navigation
Jump to search
नगर विधानसभा क्षेत्र राजस्थान का एक विधानसभा क्षेत्र है। यह भरतपुर जिला के अंतर्गत आता है। नगर अलवर से 51 किलोमीटर तथा भरतपुर से 56 किलोमीटर पड़ता है। नगर एक क़स्बा है यहाँ सभी जातियों के लोग रहते हैं यहाँ की जलेबिया बहुत प्रसिद्ध हैं। यहाँ की जलेबियाँ देसी घी से बनाई जाती हैं। यह हर साल रामनम्बी के उपलक्ष्य में मेला लगता है यह मेला करीब सात दिनों तक लगता है और इन्ही सातो दिनों में लोक कलाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। यहाँ पर कब्बली तथा भजन मंडली का आयोजन किया जाता है