दोहरा तारा
दिखावट
खगोलशास्त्र में दोहरा तारा दो तारों का ऐसा जोड़ा होता है जो पृथ्वी से दूरबीन के ज़रिये देखे जाने पर एक-दुसरे के समीप नज़र आते हैं। ऐसा दो कारणों से हो सकता है -
- ये दो तारे वास्तव में ही एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं और एक द्वितारा हैं जिसमें दोनों एक दुसरे से गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से इकठ्ठे हैं
- ये सिर्फ पृथ्वी से देखने में ही पास लगते हैं (जिस तरह से दूर एक-के-पीछे-एक दो पहाड़ एक-दुसरे के पास लग सकते हैं, जबकि एक के पास जाने पर पता लगता है के उनमें मीलों का फ़ासला भी हो सकता है
अन्य भाषाओँ में
[संपादित करें]अंग्रेज़ी में "दोहरे तारे" को "डबल स्टार" (double star) और "द्वितारे" को "बाइनरी स्टार" (binary star) कहा जाता है। अरबी में "दोहरे तारे" को "नजूम मज़दूज" (ur) कहा जाता है।