सामग्री पर जाएँ

तेरेंगानू

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
तेरेंगानू
Terengganu / ترڠڬانو
मानचित्र जिसमें तेरेंगानू Terengganu / ترڠڬانو हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : कुआला तेरेंगानू
क्षेत्रफल : १३,०३५ किमी²
जनसंख्या(२०१५):
 • घनत्व :
११,५३,५००
 ८८/किमी²
उपविभागों के नाम: ज़िले
उपविभागों की संख्या:
मुख्य भाषा(एँ): मलय


तेरेंगानू मलेशिया का एक राज्य है।[1] यह प्रायद्वीपीय मलेशिया के पूर्वोत्तरी तट पर दक्षिण चीन सागर के किनारे स्थित है। इस राज्य में कई द्वीप भी आते हैं जिनमें रेदंग द्वीप प्रसिद्ध है।

राजपरिवार व औपचारिक नाम

[संपादित करें]

मलेशिया में अलग-अलग राज्यों के पुराने राजपरिवारों को संवैधानिक दर्जा मिला हुआ है। तेरेंगानू का संवैधनिक अध्यक्ष सुल्तान कहलाता है हालांकि इस पद के साथ कोई वास्तविक प्रशासनिक अधिकार नहीं आते। मलेशिया में कुछ राज्यों को औपचारिक अरबी भाषा के नाम भी दिये जाते हैं और तेरेंगानू का नाम "तेरेंगानू दार-उल-ईमान" (ترڠڬانو دار الإيمان) है, यानि "सेलांगोर, ईमान का घर"।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "The A to Z of Malaysia," Ooi Keat Gin; Scarecrow Press, 2010, ISBN 9781461671992