डीबीएस बैंक
पठन सेटिंग्स
DBS सिंगापुर का एक प्रमुख बैंक है जो १९६८ में सिंगापुर सरकार द्वारा स्थापित किया गया था। १९९८ में इसने पीओएसबी बैंक का अधिकार अपनाया और आज दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रमुख बैंकों में से एक है। इसकी कुल आय १५० अरब रुपये (२०१३) से भी ज्यादे है। इसकी २५ देशों में शाखाएं हैं - भारत में भी १२ शाखाएं काम करती हैं।
इसका पूरा नाम Development Bank of Singapore था जो अब सिर्फ़ DBS के नाम से जाना जाता है।