डिजिटल
Jump to navigation
Jump to search
डिजिटल (Digital) -अंकीय (अंकों के संकलन के कारण ), कुंजीय (कुंजियों KEY के द्वारा प्रतिपादित होने के कारण ), सांख्यिकीय (संख्याओं यानी अंको की समूह गणनाओं के कारण)
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स की एक शाखा है जिसमें विद्युत संकेत अंकीय होते हैं। अंकीय संकेत बहुत तरह के हो सकते हैं किन्तु बाइनरी डिजिटल संकेत सबसे अधिक उपयोग में आते हैं। शून्य/एक, ऑन/ऑफ, हाँ/नहीं, लो/हाई आदि बाइनरी संकेतों के कुछ उदाहरण हैं। जबसे एकीकृत परिपथों (इन्टीग्रेटेड सर्किट) का प्रादुर्भाव हुआ है और एक छोटी सी चिप में लाखों करोंड़ों इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ भरी जाने लगीं हैं तब से डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक बहुत महत्वपूर्ण हो गयी है। आधुनिक व्यक्तिगत कम्प्यूटर (पीसी) तथा सेल-फोन, डिजिटल कैमरा आदि डिजिटल इलेक्ट्रॉनिकी की देन हैं।
डिजिटल का मतलब यह शाब्दिक अर्थ नहीं है अगर आपको किसी बच्चे को समझाने तो आप कैसे समझाएंगे!