चुम्बकशीलता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
निर्वात की चुम्बकशीलता (लाल) की तुलना में लौहचुम्बकीय (भूरा), अनुचुम्बकीय (नीला) एवं प्रतिचुम्बकीय (हरा) पदार्थों की चुम्बकशीलता का सरलीकृत चित्रण
लौहचुम्बकीय पदार्थों की पारगम्यता उनमें उपस्थित फ्लक्स घनत्व का फलन होती है।

विद्युतचुम्बकत्व के सन्दर्भ में चुम्बकशीलता (permeability) किसी पदार्थ का वह गुण है जो उस पदार्थ में चुम्बकीय क्षेत्र स्थापित किये जाने में उस पदार्थ द्वारा प्रदर्शित 'सहायता' की मात्रा की माप बताता है। इसे ग्रीक वर्ण μ (म्यू) से प्रदर्शित किया जाता है।

कुछ पदार्थों की चुम्बकशीलता आदि के मान[संपादित करें]

कुछ चुने हुए पदार्थों के लिये चुम्बकीय सस्सेबिलिटी तथा चुम्बकशीलता का मान
माध्यम Susceptibility χm
(volumetric SI)
चुम्बकशीलता μ [H/m] आपेक्षिक चुम्बकशीलता μ/μ0 चुम्बकीय क्षेत्र अधिकतम आवृत्ति
म्यू-मेटल (Mu-metal) 2.5×१०−2 20,000[1] at 0.002 T
Mu-metal 50,000[2]
परमाल्वाय (Permalloy) 1×१०−2 8,000[1] at 0.002 T
वैद्युत इस्पात (Electrical steel) 5×१०−3 4,000[1] at 0.002 T
फेराइट (निकल-जिंक) 2×१०−58×१०−4 16–640 100 kHz ~ 1 MHz
फेराइट (मैगनीज-जिंक) >8×१०−4 >640 100 kHz ~ 1 MHz
इस्पात 8.75×१०−4 100[1] at 0.002 T
निकल (Nickel) 1.25×१०−4 100[1] – 600 at 0.002 T
कांक्रीट (Concrete) 1[3]
प्लेटिनम 1.2569701×१०−6 1.000265
अलमुनियम 2.22×१०−5[4] 1.256665×१०−6 1.000021
वायु 1.00000037[5]
निर्वात (Vacuum) 0 1.2566371×१०−60) 1[6]
हाइड्रोजन −2.2×१०−9[4] 1.2566371×१०−6 1
सफायर (Sapphire) −2.1×१०−7 1.2566368×१०−6 0.99999976
तांबा (Copper) −6.4×१०−6
or −9.2×१०−6[4]
1.256629×१०−6 0.999994
जल −8×१०−6 1.256627×१०−6 0.999992
बिस्मथ −1.66×१०−4 0.999834
अतिचालक −1 0 0

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. ""Relative Permeability", Hyperphysics". मूल से 3 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जनवरी 2011.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 3 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जनवरी 2011.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 3 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जनवरी 2011.
  4. "Clarke, R. Magnetic properties of materials, surrey.ac.uk". मूल से 3 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जनवरी 2011.
  5. B. D. Cullity and C. D. Graham (2008), Introduction to Magnetic Materials, 2nd edition, 568 pp., p.16
  6. exactly, by definition

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]