ग्रीटिंग कार्ड
Jump to navigation
Jump to search
ग्रीटिंग कार्ड उच्च गुणवत्ता के कागज से बना एक प्रकार का पत्र होता है जिसके माध्यम से मित्रता अथवा अन्य भावनाएँ व्यक्त करते हैं। हालाँकि यह कार्ड किसी विशेष उपलक्ष्य जैसे जन्मदिन, क्रिसमस या अन्य अवकाशों हैलोवीन पर दिये जाते हैं, मगर इसका प्रयोग धन्यवाद देनें अथवा अन्य भावनाओं को प्रकट लिये भी किया जाता है (जैसे बीमारी से उबरने की कामना हेतु)। ग्रीटिंग कार्ड सामान्यतः लिफाफा में रहता है, जो कि भिन्न-भिन्न प्रकार के होते हैं। ये कार्ड हाथ से बनाये भी हो सकते हैं।