ग्रसनी
पठन सेटिंग्स
ग्रसिका (Oesophagus) से भ्रमित न हों।
---
ग्रसनी (pharynx / फैरिंक्स ) मुंह और नासा गुहा के पीछे गले का एक भाग है जो ग्रास नली और श्वास नलिका के ऊपर होती है। ग्रसनी, कशेरुकियों (vertebrates) तथा अकशेरुकियों दोनों में पायी जाती है। ग्रसनी ही भोजन और वायु को क्रमशः ग्रसिका और स्वरयंत्र (larynx) में ले जाती है।