गोलग्राम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गोलग्राम, भारत का कोई गाँव या क्षेत्र था/है जिसका सम्बन्ध भारत के मध्ययुग के अनेकों ज्योतिषी, खगोलविद और गणितज्ञों से है। वर्तमान समय में भारत में 'गोलग्राम' नाम का कोई स्थान नहीं है। यह भी ज्ञात है कि गोलग्राम, गोदावरी के उत्तरी तट पर स्थित था और पार्थपुरी (पथारी) के निकट स्थित था। कुछ लोग 'गोलगाम' को ही गोलग्राम मानते हैं जो 18° उत्तरी अक्षांश तथा 78° पूर्वी देशान्तर पर स्थित है।

गोलग्राम के ज्योतिषी-गणितज्ञों के बीच पिता-पुत्र सम्बन्ध[संपादित करें]

राम
भट्टाचार्य
दिवाकर दैवज्ञ
Viṣṇuकृष्णMallāriकेशवविश्वनाथ
(c.1580)
नृसिंह
(born 1586)
शिवगणेश
(born 1507)
दिवाकर
(born 1606)
कमलाकर
(born 1616)
गोपीनाथरङ्गनाथ

सन्दर्भ[संपादित करें]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]