गायरी
दिखावट
गायरी या(गाडरी) (मेवाड़ा धनगर गायरी)भारतीय राज्य राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र का एक जाति-समूह है, यह धनगर जाति की उपजाति है इन्हें पशुपालक जातियों की श्रेणी में रखा जाता था मूल रूप से गाय भेड़ चराते है।।[1]राजस्थान सरकार ने एक अधिसूचना द्वारा गुर्जर एवं चार अन्य तीन जातियों के साथ इस जाति को अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) में शामिल किया है, जबकि पहले यह जातियां विशेष पिछडा वर्ग (एबीसी) में शामिल थीं। [2]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ तनेगारिया, राहुल. "मेवाड़ में जातिगत सामाजिक ढ़ाँचा : एक विश्लेषण". ignca.nic.in. अभिगमन तिथि: 6 जनवरी 2018.
- ↑ "पांच जातियों को फिर से अन्य पिछडा वर्ग में शामिल करने की अधिसूचना जारी की". नवभारत टाइम्स. 19 मई 2017. अभिगमन तिथि: 6 जनवरी 2018.
![]() | यह राजस्थान से सम्बंधित लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |