गर्दन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गर्दन सिर को धड़ से जोड़ती है

गर्दन शरीर का वह हिस्सा होती है जो मानव और अन्य रीढ़-वाले जीवों में सिर को धड़ से जोड़ती है। लातिन भाषा में गर्दन से सम्बंधित चीज़ों के लिए "सर्विकल" शब्द इस्तेमाल किया जाता है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

टिप्पणी[संपादित करें]

१.^ रीढ़-वाले जीवों को कशेरुकी जीव भी कहते हैं और अंग्रेज़ी में इन्हें वर्टिब्रेट (vertibrate) जीव कहते हैं।
२.^ रोग-चिकित्सा में डाक्टरों और अस्पतालों द्वारा अक्सर सर्विकल या सर्वाइकल (cervical) शब्द का प्रयोग होता है जिसका सामान्य मतलब है "गर्दन से सम्बंधित." मिसाल के तौर पर सर्विकल मसल (cervical muscle) का अर्थ है वह मांसपेशी जो गर्दन में होती है। ध्यान रहे के कभी-कभी "सर्विकल" का तात्पर्य सर्विक्स (cervix) से भी हो सकता है जो स्त्रियों में गर्भ के निचले हिस्से को कहते हैं।