कोटा, बिलासपुर जिला
पठन सेटिंग्स
कोटा, बिलासपुर जिला बिलासपुर जिले की एक तहसील है।
कोटा बिलासपुर जिले से 32 किलोमीटर की दूरी पर है जो एक विधानसभा क्षेत्र है जिसके प्रथम विधायक स्व श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल जी रहें, कोटा में प्रति वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल मेला लगता है ,यह मेला 1938 से अंग्रेज़ो के राज्य से चला आ रहा है,कोटा चारो ओर पहाड़ों से घीरा नगर है, यहां वर्तमान में कुल 15 वार्ड है,