कृष्ण पट्टाभि जोयीस
पठन सेटिंग्स
कृष्ण पट्टाभि जोयीस (कन्नड : ಶ್ರೀ ಕೃಷ್ಣ ಪಟ್ಟಾಭಿ ಜೋಯೀಸರು) (26 जुलाई 1915 – 18 मई 2009) भारत के एक योगाचार्य थे जिन्होने अष्टांग विन्यास योग नामक योग की शैली का विकास किया। १९४८ में उन्होने मैसूर में अष्टांग योग अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जो आजकल कृष्ण पट्टाभि जोयीस अष्टांग योग संस्थान के नाम से विख्यात है।
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |