कृष्णा प्रभा
Jump to navigation
Jump to search
कृष्णा प्रभा भारतीय फिल्म अभिनेत्री और शास्त्रीय और सिनेमाई परंपराओं में प्रशिक्षित पेशेवर नर्तकी है जो मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में दिखाई देती हैं।
जीवनी[संपादित करें]
प्रभा का जन्म 1987 में कलामस्सेरी एचएमटी के पूर्व मैकेनिकल इंजीनियर सीआर प्रभाकरन नायर और शीला प्रभाकरन नायर के यहां एर्नाकुलम के श्री सुधींद्र मेडिकल मिशन अस्पताल में हुआ था। उनके प्रारंभिक प्रभावों में मोहिनीअट्टम और कुचिपुड़ी शामिल थे। उन्होंने एलायंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर से भरतनाट्यम में डिप्लोमा प्रमाणपत्र प्राप्त किया। कृष्णा प्रभा ने 3 वर्ष की आयु में अपने पहले नृत्य शिक्षक, कलामंडलम सुगंधी की सलाह के तहत शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त किया।