क़यामत (धारावाहिक)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
क़यामत
शैलीड्रामा
प्रेम कहानी
निर्माताएकता कपूर
विकासकर्ताबालाजी टेलीफिल्म्स
लेखकधीरज सरना
नेहा कुमारी
पटकथा byसंपूर्ण आनंद
सोनाली जाफर
कथाकारअनील नागपाल
बोबी भोंसले
निर्देशकअनील कुमार
तलत जानी
जाफर शैख
रचनात्मक निर्देशकनिवेदिता बासु
डोरिस डे
अभिनीतपंछी बोरा
जय भानुशाली
शब्बीर अहलूवालिया
संजीदा शेख
थीम संगीतकारनवाब आरज़ू
प्रारंभिक थीमबाबुल सुप्रियो
रेखा राव
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या
एपिसोड कि संख्या४११
उत्पादन
निर्माताएकता कपूर
शोभा कपूर
उत्पादन स्थानमुम्बई
छायांकनदीपक मालवांकर
संतोष सूर्यवंशी
संपादकविकास शर्मा
संदीप भट्ट
कैमरा सेटअपमल्टी-कैमरा
प्रसारण अवधि२०-२३ मिनट
निर्माता कंपनीबालाजी टेलीफिल्म्स
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कस्टार प्लस
प्रकाशित१९ फरवरी २००७ –
१२ मार्च २००९

क़यामत एक भारतीय हिन्दी प्रेम कहानी धारावाहिक है। इस धारावाहिक का प्रसरण १७ फरवरी २००७ को रात ११:०० बजे स्टार प्लस पर हुआ। इस धारावाहिक का निर्माण एकता कपूर एवं शोभा कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया है।[1] इस धारावाहिक में पंछी बोरा, जय भानुशाली, शब्बीर अहलूवालिया और संजीदा शेख मुख्य पात्र की भूमिका निभा रहे है।[2]

कहानी[संपादित करें]

ये धारावाहिक एक भारतीय पंजाबी शेरगिल और मिश्रा परिवार की कहानी है। प्राची शाह और नीव शेरगिल बचपन के दोस्त है जिन्हे एक दूसरे से प्यार हो जाता है वहीं आयशा और मिलिंद मिश्रा गरीबी में अपने बचपने को बिताया है। ये धारावाहिक आयशा और मिलिंद कैसे अपना बदला लेने के लिए नीव और प्राची के रिश्ते में दरार और नीव और प्राची के एक दूसरे के प्यार को दर्शाती है।

पात्र[संपादित करें]

संदर्भ[संपादित करें]

बाह्य कड़ियां[संपादित करें]