सामग्री पर जाएँ

कलश-एक विश्वास

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कलश-एक विश्वास
शैलीनाटक
निर्माणकर्ताबालाजी टेलीफ़िल्म्स
विकासकर्ताएकता कपूर
अभिनीतकृप सूरी
अपर्णा दीक्षित[1]
प्रारंभ विषयखेल रचना किस्मत ने कुछ तो
समापन विषयसदके तेरे, हा, सदके तेरे, सदके तेरे
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.1
उत्पादन
निर्माताएकता कपूर ,शोभा कपूर
उत्पादन स्थानमुम्बई ,भारत
कैमरा स्थापनबहु-कैमरा
प्रसारण अवधि24 लगभग
उत्पादन कंपनीबालाजी टेलीफ़िल्म्स
मूल प्रसारण
नेटवर्कलाइफ ओके
प्रसारणमार्च 23, 2015 (2015-03-23)

कलश-एक विश्वास एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जो 23 मार्च 2015 से लाइफ ओके पर प्रसारित हो रहा है। इसमें कृप सूरी और अपर्णा दीक्षित मुख्य किरदार निभा रहे हैं। [2][3] स्टार उत्सव, शेमारू टीबी और शेमारू उमंग ने इस धारावाहिक का पुन: प्रसार किया

यह कहानी देविका की है जो अम्बे मा को बहुत मनाती है, वही रवि जो अपने काम को ही अपना भगवान मानता है, देविका की दादी नहीं चाहती की वो नौकरी करे, जब की उसकी चाची और अन्य घरवाले वो चाहते हैं, देविका की दोबहन साक्षी और पल्लवी है, रवि और देविका, राकेश लूथरा की कंपनी में इंटरव्यू देता है, वही रवि की मां की बात देविका सुनती है की रवि को नौकरी नहीं मिल रही है,और घर की भी जिम्मेदारी है इसे देख देविका अपना प्रोजेक्ट खराब कर रवि को वो नौकरी दिलवा डेटी है रवि को कंपनी के नौकर से पता चलता है की देविका में जानभुजकर अपना प्रोजेक्ट खराब कर उसे नौकरी दिलवाई जिसे देख रविकाफी दुखी होता है वो देविका से पुछना चाहता है कि उसे ऐसा क्यों किया, तो वो जवाब डेटी है की वो नौकरी के ज्यदा लायक है कर्ता है

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "संग्रहीत प्रति". Archived from the original on 5 मार्च 2015. Retrieved 24 अप्रैल 2015.
  2. "संग्रहीत प्रति". Archived from the original on 6 मई 2015. Retrieved 24 अप्रैल 2015.
  3. "संग्रहीत प्रति". Archived from the original on 10 फ़रवरी 2018. Retrieved 24 अप्रैल 2015.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]