कठपुतली (इंटरनेट)
दिखावट
कठपुतली एक ऑनलाइन पहचान है जिसका लक्ष्य धोका देना है। इस शब्द को कपड़े से बनी गुड़िया या कठपुतली के हवाले से वास्तुतः धोके की पहचान को कहा जाता है जो इंटरनेट के किसी सदस्य की ओर से स्वयं या किसी और का झूठा दाका करके वह करता है। [1]
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Definition of sockpuppet". WordSpy.com. मूल से 15 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 जुलाई 2018.