कटिहार रेलवे मंडल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कटिहार रेलवे मंडल भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के अन्तर्गत आने वाले पाँच रेलवे मंडलों में से एक है। इस रेलवे मंडल की स्थापना 15 जनवरी 1958 को हुई और इसका मुख्यालय भारतीय राज्य बिहार के कटिहार में स्थित है।

अन्य चार रेलवे मंडल अलीपुरदूर, लामडिंग, तिनसुकिया और रंगिया हैं।[1] [2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Zones and their Divisions in Indian Railways" (PDF). इंडियन रेलवे. मूल (पीडीएफ़) से 19 मार्च 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 अक्टूबर 2022.
  2. "Katihar Railway Division". रेलवे बोर्ड. उत्तर पूर्वी रेलवे. अभिगमन तिथि 2 अक्टूबर 2022.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]