सामग्री पर जाएँ

ऐण्ड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
निवेश निर्गत
A B A AND B
0 0 0
0 1 0
1 0 0
1 1 1

एण्ड गेट (AND gate) आधारभूत डिजिटल तार्किक द्वार है जो गणितीय तर्कशास्त्र में तार्किक संकलन (∧) को निरूपित करता है – AND द्वार उपरोक्त सत्य सारणी के अनुरूप व्यवहार करता है। सभी निवेशी उच्च (1) होने की स्थिति में ही निर्गत द्वार का मान उच्च (1) प्राप्त होता है। यदि एण्ड द्वार के सभी निवेशी उच्च नहीं हैं तो निर्गत में हमें शून्य (निम्न) परिणाम मिलेगा। यह फलन कितने भी निवेशी तक विस्तृत किया जा सकता है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]