सामग्री पर जाएँ

एस॰ एल॰ बी॰ एस॰ इंजीनियरिंग कॉलेज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एस॰ एल॰ बी॰ एस॰ इंजीनियरिंग कॉलेज
प्रकारनिजी
संबद्धबीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय
अध्यक्षजीतेंद्र गोदारा
स्थानजोधपुर, भारत
जालस्थलhttp://slbsjodhpur.com/

एस॰ एल॰ बी॰ एस॰ इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर में स्थित एक तकनीकी कॉलेज है। यह जोधपुर-जयपुर हाई-वे, डांगियावास के पास जोधपुर रेलवे स्टेशन से लगभग २५ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित है और बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध है।[1] एस॰ एल॰ बी॰ एस॰ इंजीनियरिंग कॉलेज श्री लाल बहादुर शास्त्री अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की एक इकाई है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Archived copy" (PDF). मूल (PDF) से 21 अक्टूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जनवरी 2020.सीएस1 रखरखाव: Archived copy as title (link)