सामग्री पर जाएँ

एलईडी लैम्प

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
विविध प्रकार के एलईडी लैम्प
17 वाट की एलईडी ट्यूब जिसके प्रकाश की तीव्रता 45 वाट के प्रम्परागत ट्यूबलाइट के बराबर है।
एलईडी बल्ब के विभिन्न भाग

एलईडी लैम्प (LED lamp) का निर्माण एक या कई एल ई डी को श्रेणीक्रम में (कभी कभी श्रेणीक्रम और समान्तर क्रम दोनों में) जोडकर किया जाता है। इनका जीवनकाल एवं प्रकाश दक्षता अन्य लैम्पों की अपेक्षा अधिक होती है। अतः आजकल इनका प्रचलन बढ़ रहा है। LED बल्ब को सबसे पहले प्रस्तावित करने वाले जापान के तीन व्यक्ति थे जिन्होंने LED की खोज की इन तीनो वैज्ञानिक का नाम श्री ईशामू अकाशाकि श्री हिरोशी अमानो श्री सूजी नाकामुरा ये तीन वैज्ञानिक ने मिलकर इस LED बल्ब की खोज की पर इन तीनो को गुप्त रखा गया ज्याद लोग इस बारे में नही जानते है अनुज मौर्य आंसू ने बताया

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]