सामग्री पर जाएँ

एक्स-किरण क्रिस्टलिकी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एक्स-किरण क्रिस्टलिकी द्वारा किसी अणु की संरचना ज्ञात करने की प्रक्रिया

एक्स-किरण क्रिस्टलिकी (X-ray crystallography) क्रिस्टल की परमाणविक एवं आणविक संरचना जानने का एक औजार है। इस विधि में क्रिस्टलीय परमाणु आपतित एक्स-किरण को विभिन्न दिशाओं में विवर्तित कर देते हैं। इन विवर्तित एक्स-किर्णों की दिशा और उनकी तीव्रता क्रिस्टल की संरचना से सम्बन्धित है। अतः विवर्तित किरणों की दिशा और तीव्रता के ज्ञान से इन क्रिस्टलों की त्रिबीमीय छबि बनायी जा सकती है।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]