ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)
प्रकार राज्य के स्वामित्व वाला उद्यम
सहायक
उद्योग खानन
स्थापना 1975
मुख्यालय सैंक्टोरिया, आसनसोल, पश्चिम बंगाल, भारत
क्षेत्र भारत
प्रमुख व्यक्ति एपी पांडा
(अध्यक्ष एवं एमडी)
उत्पाद कोयला
स्वामित्व कोल इण्डिया लिमिटेड
कर्मचारी 72,973 [1]
वेबसाइट www.easterncoal.gov.in

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) भारत में स्थित एक कोयला उत्पादक है। कंपनी की स्थापना 1975 में भारत में कोयला खदानों के राष्ट्रीयकरण के बाद की गई थी। यह भारत के झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्य में कोयला खदानों का संचालन करती है। इसे रानीगंज कोलफील्ड् की सभी निजी क्षेत्र की कोयला खदानें विरासत में मिलीं थी।यह कोल इण्डिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों में से एक है। कंपनी का मुख्यालय पश्चिम बंगाल के सैंक्टोरिया में है।[2][3][4]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Eastern Coalfields Limited - CORPORATE INFORMATION".
  2. Eastern Coalfields Limited
  3. Eight subsidiaries of Coal India Limited International directory of company histories, Volume 44 by Thomas Derdak, Tina Grant.
  4. [1] Eastern Coalfields Limited (Ministry of Energy, Department of Coal)