इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
इंग्लैंड
सहयोगीइंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड
आईआईसीसी की स्थितिपूर्ण सदस्य (1909)
आईसीआईसी क्षेत्रयूरोप
कोचमार्क रॉबिन्सन
कप्तानहेथर नाइट
पहला टेस्ट
इंग्लैण्ड इंग्लैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया
(ब्रिस्बेन; 28 दिसम्बर 1934)
पहला वनडे
इंग्लैण्ड इंग्लैण्ड बनाम इंटरनेशनल 11
(होव; 23 जून 1973)
पहला टी२०
इंग्लैण्ड इंग्लैण्ड बनाम न्यूज़ीलैंड न्यूजीलैंड
(होव; 5 अगस्त 2004)
क्रिकेट विश्व कप
प्रदर्शन10 (first in 1973)
सबसे अच्छा परिणामविजेता (1973, 1993, 2009)
टी२० विश्व कप
प्रदर्शन5 (first in 2009)
सबसे अच्छा परिणामविजेता (2009)
के अनुसार २७ फरवरी २०१७

इंग्लैण्ड महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड की एक अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम है जो आईसीसी की पूर्ण सदस्य है। इनका संचालन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड करता है।[1] इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच २८ दिसम्बर १९३४ को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेला था। इनके अलावा पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला इंटरनेशनल ११ के खिलाफ २३ जून १९७३ को होव में खेला था और पहला ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच ०५ अगस्त २००४ को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होव में ही खेला गया था।

सन्दर्भ

  1. "Women Of The Revolution (Part Two) – All Out Cricket". Alloutcricket.com. मूल से 27 फरवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-05-08. नामालूम प्राचल |deadurl= की उपेक्षा की गयी (मदद)