सामग्री पर जाएँ

आरती छाबड़िया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
आरती छाबड़िया
जन्म 21 नवम्बर 1982 (1982-11-21) (आयु 41)
मुम्बई, भारत
पेशा अभिनेत्री, मॉडल

आरती छाबड़िया (जन्म 21 नवम्बर 1982) एक भारतीय अभिनेत्री और पूर्व मॉडल हैं जो हिन्दी, तेलुगू और कन्नड़ फ़िल्मों में अभिनय करती हैं।

पूर्व जीवन

[संपादित करें]

छाबड़िया का जन्म मुम्बई में हुआ जो एक हिन्दू परिवार से सम्बद्ध रखती हैं।

उन्होंने २०११ में खतरों के खिलाड़ी के चौथे संस्करण में फियर फैक्टर -खतरों के खिलाड़ी जीता।[1]

अभिनय श्रेय

[संपादित करें]
वर्ष फ़िल्म अभिनय भाषा टिप्पणी
2001 लज्जा सुषमा हिन्दी केमियो अभिनय
2002 आवारा पागल दीवाना टीना छिप्पा हिन्दी
तुमसे अच्छा कौन है नैना दिक्षित हिन्दी
2003 राजा भैया प्रतिभा साहनी/ राधा हिन्दी
ओकारिकी ओकारू सपना राव तेलुगू
2004 इंतलो श्रीमती वीधिलो कुमारी अंजली तेलुगू
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों त्रिलोक की पत्नी हिन्दी विशेष उपस्थिति
2005 अहम प्रेमास्मी अप्सरा कन्नड़
शादी नम्बर 1 रेखा कोठारी हिन्दी
स्सुख भावना राकेश वर्मा हिन्दी
2006 तीसरी आँख आरती हिन्दी
2007 शूट आउट एट लोखंडवाला तरन्नुम 'तनु' हिन्दी
पार्टनर निक्की हिन्दी विशेष अतिथि
अनामिका अनामिका श्रॉफ़ / अनामिका वी॰ सिसोदिया हिन्दी विशेष अतिथि
संता संथा की गर्लफ़्रेंड कन्नड़
हे बेबी अली की पूर्व-गर्लफ़्रेंड हिन्दी विशेष अतिथि
2008 धुम धक्का शिवानी सावंत हिन्दी
चिंताकायल रवि वेंकटेश के सामने आयटम गीत तेलुगू
गोपी – गोडा मीधा पिल्ली मोनिका तेलुगू
2009 डेडी कूल नांसी लाज़रुस हिन्दी
टॉस सशा हिन्दी
रजनी सन्ध्या कन्नड़
किससे प्यार करूँ नताशा हिन्दी
2010 मिलेंगे मिलेंगे सोफ़िया राजीव अरोड़ा हिन्दी
दस तोला स्वर्णलता शास्त्रि हिन्दी
कामसुत्र 3डी बेगम ताफ्सिया हिन्दी
वर्ष टीवी शो टिप्पणीसूची
2013 झलक दिखला जा (संस्करण 6) कोर्नल रॉड्रिक्स के साथ जोड़ा
2011 फ़ियर फ़ेक्टर: खतरों के खिलाड़ी (संस्करण 4) विजेता

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. IANS. "आरती छाबड़िया इस केकेके4 विनर". CNN-IBN. मूल से 7 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-07-05.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]