अब्दुल राशिद ग़ाज़ी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
'अब्दुल राशिद ग़ाज़ी'
عبدالرشيد غازی
जन्म 29 जनवरी 1964
इस्लामाबाद, पाकिस्तान
मौत जुलाई 10, 2007(2007-07-10) (उम्र 43)
लाल मस्जिद, इस्लामाबाद, पाकिस्तान
मौत की वजह बंदूक की गोली लगने से
समाधि बस्ति अब्दुल्लाह, रोझन माज़री
राष्ट्रीयता पाकिस्तान
शिक्षा की जगह काइदे-आज़म जामिया
धर्म इस्लाम
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

अब्दुल राशिद ग़ाज़ी (عبدالرشيد غازی; ca. 1964 – 10 जुलाई 2007)[1] एक इस्लामी पाकिस्तानी मौलवी थे। वो मुहम्मद अब्दुलाह ग़ाज़ी के पुत्र एवं अब्दुल अज़ीज़ ग़ाज़ी के छोटे भाई थे। वो पाकिस्तानी प्रान्त पंजाब के राजनपुर ज़िले के रोझन कस्बे में माज़री जनजाति की सादवानी गौत्र में जन्मे थे। 10 जुलाई 2007 को इस्लामाबाद की लाल मस्जिद की घेराबंदी के समय गाज़ी की मौत हो गई।[2][3]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. कैमरून मूर, साइमन "Pakistan counts costs of bloody end to mosque siege" Archived 2008-03-05 at the वेबैक मशीन Reuters, 10 जुलाई 2007, अभिगमन तिथि 3 सितम्बर 2013
  2. परवेज़ मुशर्रफ के खिलाफ़ हत्या के नए आरोप Archived 2013-09-05 at the वेबैक मशीन बीबीसी हिन्दी, अभिगमन तिथि: 3 सितम्बर 2013
  3. "ग़ाज़ी रशीद को दफ़नाया गया". बीबीसी हिन्दी. 12 जुलाई 2007. अभिगमन तिथि 5 नवम्बर 2013.